मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय में महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनावो में भगवा दल को मिली करारी शिकस्त पर तंज किया गया है. संपादकीय में कहा गया है, भाजपा के चेहरे का ‘मेकअप’ उतर गया है. सत्ता की वजह से आई हुई लाली सत्ता के जाते ही उतर गई. नागपुर, नंदुरबार, धुले, वाशिम, पालघर और अकोला सहित छह जिलों में चुनाव हुए. इनमें से धुले में भाजपा की सत्ता आई. पिछले जिला परिषद में शिवसेना की पाटी कोरी थी. अब चार जगहों पर जीत मिली है.' संपादकीय में कहा गया है कि, 'नंदुरबार जिले में भी कांग्रेस ने थोड़ी समझदारी दिखाई होती और शिवसेना के साथ महाविकास आघाड़ी के तौर पर जनता के सामने गए होते तो जिला परिषद से भाजपा का नामो निशान मिट चुका होता. नंदुरबार जिला हाथ से जाने के बाद भाजपा इतनी मायूस है कि भाड़े के गुंडों से अक्कलकुवा में शिवसेना कार्यालय पर हमला करके आगजनी की गई.' संपादकीय में आगे कहा गया है कि, 'मुंबई से सटे पालघर जिले से भी भाजपा की सत्ता जा चुकी है. अकोला में वंचित आघाड़ी और वाशिम में राष्ट्रवादी को कई जगहों पर जीत मिली है. इन सभी जिला परिषदों में कल तक भाजपा की सरकार थी. किन्तु महाराष्ट्र की सत्ता गंवाते ही जिला परिषद भी खाली हो गए.' यूपी के सीएम का फूटा गुस्सा, नोएडा एसएसपी सस्पेंड CAA: केंद्र सरकार के खिलाफ ममता की हुंकार, कल से शुरू होगा TMC का नॉनस्टॉप धरना पाक विदेश मंत्री ने तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, अफगानिस्तान की शांति पर अपना नजरिया किया साफ