शिवसेना MLA अब्दुल सत्तार के बिगड़े बोल, कहा- अगर किसी ने शिवसेना के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की तो....

मुबंई: महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी ये तो अभी तक फाइनल नहीं हो सका है, किन्तु शिवसेना के नेताओं की तरफ से विवादित बयान आने का सिलसिला नहीं थम रहा हैं. महाराष्ट्र की सिल्लोड विधानसभा (Sillod Constituency) सीट से शिवसेना के MLA अब्दुल सत्तार का विवादित बयान सामने आया है. अब्दुल सत्तार ने धमकी देने के अंदाज में कहा कि, 'जो भी हमारे विधायकों को तोड़ने का प्रयास करेगा, शिवसेना उसका सिर फोड़ देगी.' 

उल्लेखनीय है कि अब्दुल सत्तार शिवसेना के एकमात्र मुस्लिम MLA हैं. अब्दुल सत्तार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'जो भी तोड़-फोड़ की सियासत हमारी शिवसेना के साथ करेगा उसका सिर फोड़ दिया जाएगा, सिर तोड़ दिया जाएगा. शिवसेना के विधायकों को किसी ने भी यदि गलत तरीके से तोड़ने का प्रयास किया, तो शिवसेना का विधायक तो नहीं टूटेगा लेकिन विधायकों को तोड़ने वाले का सिर अवश्य फूटेगा.'

अब्दुल सत्तार यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरी इस बात को महज चेतावनी ना समझा जाए, ये चेतावनी के साथ ही धमकी भी है. शिवसेना के विधायकों को यदि कोई तोडना चाहता हो तो उसको चेतावनी देना शिवसेना का स्टाइल है. शिवसेना केवल चेतावनी नहीं देती है, समय  आने पर शिवसेना ये सारी चीजे करने में कहीं पर कम नहीं पड़ती है.'

शिवसेना नेता संजय राऊत ने भावना आहत करने का लगाया आरोप, सभापति वेंकैया नायडू को लिखा पत्र

जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं आज़म खान, उनकी पत्नी और बेटा, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

चीन की मदद से नेपाल में शुरू हुई पनबिजली परियोजना, पीएम ओली ने किया उद्घाटन

 

Related News