मुम्बई. शिवसेना और भाजपा गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन की खबर सामने आई थी जिसकी पार्टी की और से पुष्टि नहीं की गई है. महाराष्ट्र में सहयोगी दल होने के बाद भी स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना की और से की गई आलोचनाएं गलत ठहराई जा रही है और ये आलोचना गलत ठहराने वाले कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू है. नायडू ने कहा की महाराष्ट्र राज्य में बीजेपी उभर कर सामने आ रही है , बीजेपी के प्रमुख पार्टी बनने से शिवसेना उसे निशाना बना रही है. जो की आदर्श स्थिति नहीं है. यद्यपि नायडू ने सामना पर पाबन्दी लगाने पर बीजेपी नेता की मांग को भी गलत ठहराया है. साथ ही कहा की हम सामना पर प्रतिबन्ध नही लगने देगे. सामना में प्रधानमंत्री के बारे में जितना भी गलत लिखा जाए उसका कोई प्रभाव प्रधानमंत्री मोदी पर नहीं होने देगे. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के बढ़ रही है और ऐसे हालात में उनकी और बीजेपी की आलोचना से सिर्फ शिवसेना की छवि ही खराब होगी. शिवसेना और भाजपा के पुराने गठबंधन के टूटने के बाद दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के लिए तीखी आलोचनात्मक रवैया अपना लिया है. ये भी पढ़े एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार का बड़ा बयान- फड़वानीस सरकार का नही देगे साथ रायगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस-शिवसेना हुई एक समर्थन वापसी पर विचार करेगे - उद्धव ठाकरे