अगले 48 घंटे शिवसेना करेगी भाजपा के जवाब का इंतज़ार, पार्टी का प्‍लान-B भी तैयार

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजनीति में पल-प्रतिपल बदलते समीकरण के बीच अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। शिवसेना सूत्रों के अनुसार अगले 48 घंटे और इंतजार किया जाएगा अन्यथा प्लान बी को अमल में लाने पर काम आरंभ कर दिया जाएगा। फिलहाल भाजपा की ओर से संवाद पूरी तरह बंद है। प्लान B के तहत शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार का गठन बना सकते हैं और कांग्रेस का बाहर से समर्थन ले सकते हैं। 

इससे राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी और 145 विधायकों का बहुमत का अपेक्षित आंकड़ा भी सरलता से मिल जाएगा। शिवसेना के बड़े नेता का दावा है कि अब प्लान-B हमारा प्लान-A बन गया है। हमारी सबसे वार्ता हो चुकी है। वैसे शिवसेना की अब तक औपचारिक तौर पर भाजपा से सरकार गठन को लेकर वार्ता नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, सीएम पद के बंटवारे के साथ-साथ शिवसेना इस बात से भी खफा है कि अभी तक भाजपा के किसी भी बड़े नेता का आदित्य ठाकरे की जीत पर बधाई के लिए फोन तक नहीं आया।

मुख्यमंत्री ने नतीजे वाले दिन भी सिर्फ प्रेस वार्ता की टाइमिंग के बदलाव पर बात की थी। शिवसेना को उम्मीद थी कि ठाकरे परिवार के पहले शख्स के चुनाव जीतने के बाद गठबंधन के नेता बधाई देंगे, किन्तु ऐसा नहीं हुआ।

अयोध्या मामले को लेकर ना बिगड़े हालात, इसलिए विहिप ने अनर्गल बयानबाज़ी पर लगाई रोक

दिल्ली में सड़कों पर उतरे पुलिस, कांग्रेस बोली- मोदी हैं तो ही ये मुमकिन है

चौटाला परिवार के लिए ऐतिहासिक दिन, माँ बेटे ने एक साथ ली विधानसभा सदस्य की शपथ

 

Related News