पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रलिया के इयान हिली द्वारा विराट कोहली पर की गई टिप्पणी पर उनको जवाब देते हुए उन्हें सलाह दी कि इयान को पहले खुद के अंदर झाक लेना चाहिए. गौरतलब है कि इयान ने मीडिया से कहा था कि विराट ने जिस तरह कप्तान स्मिथ पर आरोप लगाया, उससे अब इयान की नज़रो में विराट के लिए सम्मान नही रहा. शोएब ने ट्विटर के माध्यम से इयान को आड़े हाथो लेते हुए लिखा कि, इयान द्वारा की गई इस तरह की टिप्पणी से वह हैरान हैं क्योंकि इयान की खुद की पहचान क्रिकेट करियर में दुर्व्यवहार वाले खिलाडी के नाम से है. विराट के लिए की गई टिप्पणी से तो ऐसा लगा रहा है जैसे मानो हजारों दाग वाला आदमी किसी अन्य को दागदार बता रहा हो. वही शोएब ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर इयान हिली विराट के बारे में किसी भी प्रकार की कोई भी टिप्पणी करते हैं, तो उन्हें खुद अपने आप पर और अपनी टीम पर सबसे पहले लागू करनी चाहिए. उसके बाद शोएब यहा भी नही रुके उन्हें ट्वीट पर आखिरी लाइन लिखी कि sorry heals this was a self-goal. जब हारे साथ में हैं तो जीतेंगे भी साथ में : विराट कोहली रांची स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी BCCI अवार्ड से नवाजे गए कोहली और आश्विन