गेंदबाज़ों को लेकर शोएब अख्तर ने किया चौकाने वाला खुलासा

पाक न के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब ने तेज गेंदबाजों की तेजी में आई कमी पर परेशानी जताई है. उनको लगता है कि आज के वक़्त में तेज गेंदबाज उतनी तेज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जितने उनके वक़्त में होती थी. जिसके पीछे की वजह के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बताया, खेल के नियम और कठोरता उन्हें वो अवसर नहीं देती.

शोएब पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो 100 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी किया करते है. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले, गेंदबाज 155 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंदबाजी कर रहे थे और अब वह अचानक से 135 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है. अब हमारे पास कुछ ही असल गेंदबाज बचे हैं. पहले दक्षिण अफ्रीका के पास अकेले 6 खिलाड़ी होते थे.

पाक के युवा तेज गेंदबाज नसीम ने इंग्लैंड सीरीज से पहले बताया था वह अपनी तेजी को बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं. जिसके बारें में उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के टॉप 3 गेंदबाजों में शामिल होना चाहता हूं. हमारे कोच वकार यूनिस काफी अच्छी तरह से हमें निर्देश दे रहे हैं. मैं अपनी रफ्तार तो तेज करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ध्यान लाइन और लेंथ पर भी है."

वनडे की एक पारी में जब इन 5 बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, जड़ दिए ताबड़तोड़ छक्के

ये हैं वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले 4 बल्लेबाज, भारत का एक दिग्गज शामिल

उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में भारत को मिला सरल ड्रा

Related News