नई दिल्ली : अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली काॅलमनिस्ट शोभा डे को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट करना अच्छा नहीं लग रहा है। शोभा ने सुषमा को यह सलाह दे डाली है कि वे इस नये वर्ष में शांत तो रहे ही वहीं ट्वीट करना भी बंद कर दें। हालांकि अब यह बात अलग है कि शोभा डे की इस सलाह से उन लोगों को तकलीफ होना शुरू हो गई है, जो सुषमा स्वराज के ट्वीट के कायल है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीट के माध्यम से लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा जाता है। शोभा डे द्वारा ट्वीट के माध्यम से भले ही सुषमा को सलाह दी गई हो, लेकिन आलोचकों ने शोभा यह कहा है कि उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता है। यूजर ने शोभा को सलाह दी है कि सुषमा स्वराज को नहीं बल्कि आपको वर्ष भर शांत रहने या ट्वीट न करने का संकल्प लेना चाहिये। कुछ यूजरों ने यह भी कहा है कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शोभा डे को सुषमा से परेशानी क्या हो रही है, जबकि सुषमाजी लोगांे की मदद करती है। तिरंगे के अपमान पर अमेजन ने मांगी माफ़ी, सुषमा ने दी थी चेतावनी जहाजों में फंसे 41 भारतीय पर सुषमा का टिवट...