जिस तरह हमारे देश में अलग-अलग भगवानों के मंदिर है उसी प्रकार उन भक्ति की मंदिरों से जुड़ी मान्यताएँ और आस्था भी हैं. धर्म और संस्कृति के लिए जितना हमारा देश दुनियाभर में जाना जाता है ठीक उसी प्रकार अब इन्हीं मंदिरों में मिलने वाले अनोखे प्रसाद भी मशहूर हो रहे हैं. कई मंदिरों ऐसे-ऐसे प्रसाद दिए जाते हैं जिनके बार में आप शायद ही जानते होंगे. जैसे स्वर्ण मंदिर पंजाब के गुरुद्वारे में हर रोज़ दस हज़ार लोगों को भंडारे में खाना खिलाया जाता है. उसी प्रकार से दूसरे मंदिरों के बारे में जानते हैं... चाईनीज काली मंदिर, कोलकाता : कोलकाता के टांगरा एरिया में बना ये मंदिर वैसे तो काली जी का है. लेकिन आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कुछ चाइनीज लोग भी इन्हें मानते हैं. वे यहां मंदिर में नूडल्स, चावल और सब्जियों का भोग लगाते हैं, जिसके कारण यह मंदिर चाइनीज काली मंदिर के नाम से फेमस हो गया, और यहां नूडल्स प्रसाद के रूप में मिलने लगा. प्रसाद : शराब कहां : काल भैरव मंदिर, उज्जैन (मध्यप्रदेश). प्रसाद : प्याज कहां : गोगामेडी मंदिर, राजस्थान. प्रसाद : डोसा कहां : अलागर कोविल मंदिर, तमिलनाडु. प्रसाद : बिस्किट कहां : श्री परमहंस, मध्यप्रदेश. प्रसाद : फ्रूट जैम कहां : मुरुगनस्वामी मंदिर, तमिलनाडु. हार्दिक पटेल की इस सीडी के वायरल होने से मचा बवाल सिक्कों से बनाया कुछ ऐसा, लग नहीं रहा कि यह है पैसा... स्कूल के बच्चे कितने बदमाश होते हैं, देख लीजिये इस वीडियो में