राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स 2020 में दिखा अभिषेक का जज्बा, एयर पिस्टल टी-2 स्पर्धा में रहे शीर्ष पर

निशानेबाजी  के होनहार खिलाड़ी अभिषेक वर्मा ने एक के बाद एक बड़े बड़े मैच में भाग लेकर कई टीमों को धूल चटा दी है वहीं अभिषेक वर्मा ने राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टी-20 स्पर्धा जीती. 

रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के अभिषेक ने फाइनल में 243.8 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश के श्रवण कुमार (243.4) को पछाड़ा. पंजाब के सुरिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. श्रवण इसी स्पर्धा के जूनियर वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहे.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू ने फाइनल में 243.4 अंकों के साथ इस स्पर्धा का खिताब जीता. श्रवण ने 242.5 अंक जुटाए. इससे पहले अभिषेक क्वालिफिकेशन में 578 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे. वायुसेना के गौरव राणा (581) क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे. पश्चिम बंगाल की आयुशी पोद्दार ने महिलाओं की 50 मीटर प्रोन टी20 ट्रायल्स स्पर्धा 621.7 अंकों के साथ जीती.

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंशु का शानदार प्रदर्शन, जीता स्वर्ण पदक

खेल की दुनिया में चीन के कोरोनावायरस का प्रभाव, आखिर कैसे होगा टोक्यो ओलिंपिक ?

न्यूजीलैंड की शानदार जीत के आगे हारी विराट की टीम

Related News