नई दिल्लीः ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की शूटर यशस्विनी देसवाल ने गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के साथ ही भारत को नौवां ओलंपिक कोटा मिल गया है। हिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 22 साल की यशस्विनी देसवाल ने ये सफलता हासिल की है। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 बरस की यशस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में 236.7 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता. दुनिया की नंबर एक उक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को रजत और सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को कांस्य पदक मिला। यशस्विनी ISSF विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं. यशस्विनी से पहले वर्ल्ड कप के पहले ही दिन इलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता था। इलावेनिल ने 629.4 अंक हासिल किए जबकि अंजुम ने 629.1 अंक हासिल किए. अपूर्वी 627.7 अंक ही हासिल कर सकीं और 11वें स्‍थान पर रहीं. शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाज ही फाइनल में प्रवेश करते हैं. शूटिंग विश्व कप में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली इलावेनिल तीसरी भारतीय महिला बनी थीं. उनसे पहले अपूर्वी और अंजलि भागवत ही ये कारनामा कर चुकी हैं. अब यशस्विनी का नाम भी जुड़ गया है। यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे भारी भरकम क्रिकेटर, बनाया रिकार्ड टीम इंडियाः खिलाड़ी और चयन समिति के बीच इस बात को लेकर झगड़ा दो साल के बाद टेस्ट में शतक लगाने के बाद भावुक हो गया था यह बल्लेबाज