केरल: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद पर भड़के पिनराई विजयन

थिरुवनंतपुरम: केरल में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बीच एक बार फिर से तनातनी दिखाई दे रही है। जी हाँ और जो ताजा मामला है वह गवर्नर की बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा है। जी दरअसल सीएम पिनराई विजयन का कहना है कि राजभवन ने प्रोटोकॉल तोड़ा है, उसे राज्य कैबिनेट की सलाह ही माननी चाहिए। आपको बता दें कि गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की बीते सोमवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा करते हुए सीएम विजयन ने कहा कि, 'राजभवन प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा है।'

इसी के साथ उन्होंने मीडिया से कहा कि गवर्नर को राज्य कैबिनेट की सलाह मानना चाहिए, संविधान उनसे यही अपेक्षा रखता है। गवर्नर का पद उन्हें किसी भी राजनीतिक संगठन से निकटता दिखाने से रोकता है। इसी के साथ सीएम ने कहा कि, 'गवर्नर तीन साल पहले कन्नूर में 'History Congress' के दौरान हुई घटना का लेकर बोल रहे थे। तब CAA के विरोध में देशभर में प्रदर्शन चल रहा था। तब कुछ प्रतिनिधियों ने उनका विरोध किया था, जब उन्होंने कांग्रेस में CAA के पक्ष में बात कही थी।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'कई राज्यों में भी गवर्नर और राज्य सरकार के बीच विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर नियुक्त करने को लेकर तनाव देखने को मिल रहा है। इसमें तमिलनाडु, बंगाल और राजस्थान शामिल हैं। यहां गवर्नर विश्वविद्यालयों में संघ परिवार (RSS) के लोगों को वाइस चांसलर के तौर पर नियुक्त करना चाहते हैं।'

आपको बता दें कि सीएम पिनराई विजयन ने कोच्चि में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। इसी के साथ CM ने कहा कि वह यूनिवर्सिटी को कुछ तय एजेंडा के लिए प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं। हम उन्हें विश्वविद्यालयों को आरएसएस के लिए प्रयोग की फैक्टरी बनाने की अनुमति नहीं देंगे। इसके अलावा विजयन ने कहा कि 'उनकी सरकार को गवर्नर पर दबाब बनाकर लाभ लेने की जरूरत नहीं है। बल्कि गवर्नर विधेयकों पर हस्ताक्षर करने से मना करके संविधान को चुनौती दे रहे हैं। उन्हें राज्य कैबिनेट की सलाह माननी चाहिए।'

10 राज्यों में PFI के खिलाफ NIA और ED का एक्शन, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

उपभोक्ता शुल्क संग्रहण करने की स्वीकृति हुई प्रदान

जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र बाघमारे ने किया रक्तदान

Related News