हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार माना जाता हैं कि हर दिन का अपना ही महत्व होता हैं. अगर दिन के अनुसार काम करें तो देवी-देवता की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती हैं. हर एक दिन किसी न किसी देवता और ग्रह का होता हैं.अगर आप चाहते है कि आपकी कुंडली में मंगलदोष न हो साथ ही आपको कभी आर्थिक तंगी से न गुजरना पड़े तो मंगलवार के दिन ऐसे काम नहीं करना चाहिए. जानिए इस दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए. 1-शास्त्रों अनुसार माना जाता है कि मंगलवार के दिन धन न लेना चाहिए न देना चाहिए. इससे आपको आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती हैं. इस दिन किया गया कोई भी पेमेंट सही नहीं होता हैं. 2-मंगलवार श्री हनुमान का दिन होता है. इस दिन सात्विक रहना चाहिेए. इसलिए शराब, मांसाहार से दूर रहना चाहिए. जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहें. साथ ही किसी भी तरह की किसी काम में बाधा न आए. 3-परंपराओं के अनुसार माना जाता हैं कि मंगलवार के दिन दाढ़ी या फिर बाल नहीं कटाना चाहिए. इससे आपको मंगल दोष लगता हैं. 4-मंगलवार के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता हैं. इस दिन नाखून काटना अशुभ होता है. जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. इन तरीको से पाए सूर्य दोष से छुटकारा