मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न 'तीर-कमान' छिनने के बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार एकनाथ शिंदे पर हमलावर है. इस क्रम में राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवसेना सांसद और सीएम एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे पर संगीन इल्जाम लगाए थे. जिसको लेकर अब शिकायत के आधार पर ठाणे पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. संजय राउत पर कापरबावडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर IPC की धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों, धर्मों आदि के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 501 (मानहानि), 211, 504 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि संजय राउत ने पुलिस को लिखे पत्र में आरोप लगाते हुए कहा था कि श्रीकांत शिंदे ने उन पर हमला करने के लिए ठाणे के एक कांट्रैक्ट किलर को सुपारी दी है. उन्हें एक 'सुपारी' के सम्बन्ध में पता चला है, जो ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को दी गई है. इस मामले को लेकर संजय राउत ने एक पत्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी लिखा है और इस मुद्दे की तरफ ध्यान देने का अनुरोध किया है. संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि हाल ही में कई निर्वाचित प्रतिनिधियों पर हमले हो चुके हैं और ऐसी घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. संजय राउत ने अपने पत्र में कहा है कि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद उनकी सुरक्षा छीन ली गई थी. इसलिए उन्हें इस तरह के सियासी फैसले की शिकायत नहीं है. मगर, उम्मीद है कि सरकार राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगी. इस पत्र के जवाब में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जवाब दिया है. फडणवीस ने कहा कि, राउत ने मुझे ऐसा पत्र क्यों लिखा है? यह सुरक्षा कवच प्राप्त करने के लिए है या सनसनी पैदा करने के लिए? रोज-रोज झूठ बोलने से उन्हें सहानुभूति नहीं मिलेगी. बगैर सबूत के इल्जाम लगाना गलत है. वहीं इस मामले पर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकार ने कहा है कि, 'हम इस मामले की जांच करेंगे. 'तेजस्वी यादव में CM बनने के सारे गुण मौजूद..', RJD नेता के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा अभी शिंदे गुट के पास ही रहेंगे 'शिवसेना' और 'धनुष-बाण', SC ने सुनाया फैसला उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, अभी शिंदे गुट के पास ही रहेंगे 'शिवसेना' और 'धनुष-बाण'