अबतक आपने महिलाओं के ड्रेसअप को लेकर कई देशों के अजीबोगरीब कानून सुने होंगे, पर क्या हो अगर किसी के अंग दिखने पर उसे जेल में डाल दिया जाए. जी हां, कई देशों में ये कठोर कानून है कि अगर महिला टॉप लेस होती है या उनके ऊपरी अंग दिखते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरने के साथ-साथ सालों तक जेल में बिताने पड़ सकते हैं. 1. एशिया के मॉर्डन देश माने जाने वाले सिंगापुर में अगर महिलाओं को ऊपरी अंग प्रदर्शित करते या अपत्तिजनक ड्रेस पहने हुए पाया जाता है, ऐसी स्थिति में उस महिला को 2000 डॉलर (1.30 लाख रु) जुर्माना भरने के साथ-साथ 3 महीने की जेल भी हो सकती है. 2. वेस्टर्न कल्चर में सबसे आगे होने के बावजूद आयरलैंड में अंग प्रदर्शन को लेकर सख्त कानून है. यहां, अगर महिला टॉप लेस होती है तो उसे 634.87 यूरो (50000 रु) का जुर्माना भरने के साथ छह महीने जेल में बिताने पड़ सकते हैं. 3. टर्की में पब्लिक में टॉप लेस होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा यहां महिलाओं को पब्लिक में हंसने से रोकने के लिए भी कानून बनाने की पेशकश की गई थी. 4. ब्राजील में पब्लिकली न्यूड होने पर 6 महीने तक की सजा हो सकती है. 5. रूस में टॉप लेस पकड़े जाने पर 50 यूरो ( रू 3800) का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 6. यूएई में अश्लीलता करने या आपत्तिजनक ड्रेस पहनने पर महिलाओं को 6 महीने जेल में बिताने पड़ सकते हैं. 7. मोरोक्को में पब्लिक में टॉप लेस पाए जाने पर 2 साल की जेल हो सकती है. माॅरिशस की यात्रा पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर फर्जी सेक्स सीडी जारी करने का अंदेशा जताया अमेरिकी सुपरसोनिक विमानों, ने भरी कोरिया में उड़ान