बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा श्रद्धा कपूर बोले तो आशिकी गर्ल का आज जन्मदिन है. अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर जिनका जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. शुरुआत से ही अभिनेत्री श्रध्दा कपूर अपने घरवालो की लाडली व दुलारी थी. श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने अभिनय की दमदार छाप को छोड़ा है. श्रध्दा कपूर के विषय में उनके पिता शक्ति कपूर ने भी कहा है की मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेटी की सफलता पर काफी ख़ुशी है. साथ ही शक्ति ने कहा की वह आगे और भी सफलता अर्जित करते रहे. एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर की बेटी श्रद्धा आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. इसके अलावा श्रद्धा फिल्म 'एक विलेन' और 'हैदर', 'ABCD 2' (Any Body Can Dance 2), 'बागी', 'रॉक ऑन-2', 'ओके जानू', फिल्मों से ऑडियंस की वाहवाही लूट चुकी हैं. अभी तो फ़िलहाल श्रद्धा अपनी आगामी फिल्मो में काफी व्यस्त है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. ग्रैजुएशन के लिए उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा द्वारा उन्हें फिल्म 'तीन पत्ती' में साइन कर लिया और श्रद्धा ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. बता दें, 'तीन पत्ती' में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आर माधवन और बेन किंग्सले भी अहम भूमिका में थे. अभिनेत्री श्रद्धा को 'आशिकी 2' ने एक सफलतम स्टार करार दिया. श्रद्धा कपूर ने 'तीन पत्ती' के बाद डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म, 'लव का द एंड' (2011) की, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी 2' से, इस फिल्म ने श्रद्धा कपूर को एकदम से रातोंरात स्टार बना दिया. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जो की इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'हसीना द क्वीन' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' में काम कर रही हैं. जिसमे श्रद्धा हमे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका को निभाया है. अपनी इस फिल्म का श्रद्धा को भी बेसब्री से इंतजार है.