बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लोग खूब पसंद करते हैं और वह अपनी हॉटनेस के साथ अपने दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. श्रद्धा की दो फिल्में 'साहो' व 'छिछोरे' बीते दिनों ही रिलीज हुई और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स कार्यालय पर अच्छी-खासी कमाई की. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने उतार- चढ़ाव वाले करियर को लेकर हाल ही में खुलकर बात की है. जी दरअसल श्रद्धा का मानना है कि ''नेगेटिविटी को कभी अपने ऊपर हावी नहीं करना चाहिए.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ''हमेशा वो भूमिका चुनी जिनसे मैं कनेक्ट कर सकूं. एक एक्टर होने के तौर पर आपको हमेशा क्रिटिसिजम को झेलना पड़ेगा चाहे आप हिट फिल्में दो या नहीं. 'साहो' एक बड़ी एंटरटेनर फिल्म थी. शुरूआती दिनों में फिल्म के रिव्यूज अच्छे नहीं थे लेकिन फिर भी लोगों को यह मूवी पसंद आई. मुझे अपने कार्य को लेकर क्रिटिसिजम तो झेलना ही पड़ा है. लेकिन मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि वो मुझपर हावी न हो. वहीं 'छिछोरे' के रिव्यूज सुनने के बाद तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैं हमेशा वो भूमिका चुनना पसंद करती हूं जिनसे मैं कनेक्ट कर सकूं व इसलिए मैंने 'छिछोरे' चुनी. मैं सचमुच बहुत खुश हूं कि यह फिल्म लोगों को पसंद आई.'' इसी के साथ आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर श्रद्धा ने कहा, ''स्ट्रीट डांसर 3 डी' को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. इस फिल्म में घंटों डांस की प्रेक्टिस कर हमने अपना जी जान लगा दिया है. पहले मैंने 'एबीसीडी 2' में कार्य किया व इसके बाद मुझे 'स्ट्रीट डांसर 3' डी में कार्य करने का मौका मिला. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'' आप सभी को बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा के साथ एक बार फिर वरुण धवन लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने को है. 'The Girl On The Train' की शूटिंग खत्म होने के बाद इमोशनल हुईं परिणीति अब कोई नहीं ले पाएगा तैमूर की तस्वीरें, माँ करीना ने लिया इतना बड़ा फैसला करीना को नहीं पसंद अपनी भांजी की ये हरकत, बहन करिश्मा को दी ये सलाह