अली अब्बास जफर की अगली फिल्म 'भारत' में बॉलीवुड सुल्तान नज़र आएंगे पर उनके ऑपोसिट कौनसी अभिनेत्री होगी इसकी चर्चायें काफी जोर से हो रही थीं. शुरुआत में खबर मिली थी कि फिल्म 'भारत' में सलमान खान के ऑपोसिट बॉलीवुड क़्वीन श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया है. अब इस बात खुद श्रद्धा कपूर ने साफ़ किया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में श्रद्धा फाइनल हो चुकी हैं. श्रद्धा ने यह बताया कि जिन फिल्मों से मेरा नाम जोड़ा जा रहा है वो अफवाह से ज्यादा और कुछ नहीं है. मुझे इन फिल्मों के ऑफर कभी मिले ही नहीं. फिल्म 'भारत' के अलावा श्रद्धा का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शॉटगन शादी' से भी जोड़ा जा रहा था. श्रद्धा कपूर ने यह कहा कि मैं फिलहाल केवल तीन फिल्में कर रही हूं - साहो, बत्ती गुल मीटर चालू और स्त्री. अभय, ऋतिक और फरान की जोड़ी एक बार फिर देखेगी साथ रणवीर सिंह के दिल के बेहद करीब है 'गली बॉय', ये है वजह सलमान भी रजनीकांत जैसे है- प्रभुदेवा