अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है श्रद्धा

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में भी अपनी अदाओं से हंगामा मचाने वाली मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा दास आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. आपको बता दें श्रद्धा का जन्म 4 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. आज श्रद्धा पूरे 34 वर्ष की हो चुकी है. बंगाली बाला श्रद्धा का जन्म और परवरिश महाराष्ट्र में ही पूरी हुई. श्रद्धा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही इमेज बनाई है और इसी के चलते वह मशहूर हैं.

ख़बरों की माने तो श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी. इस एक्ट्रेस को तेलुगु मूवी में काफी सफलता भी प्राप्त की. बॉलीवुड से अधिक श्रद्धा का नाम साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में चलता है. तेलुगु मूवी 'सिधू' के साथ श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें पहली ही मूवी में खूब पसंद भी किया जाने लगा था . 'टारगेट 18', '20 लव स्टोरी', 'डायरी' और 'अधिनेता' जैसी बड़ी तेलुगु मूवी में श्रद्धा दास काम कर चुकी हैं.   इतना ही नहीं श्रद्धा संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'लाहौर' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे चुकी है. 'लाहौर' फिल्म में श्रद्धा ने पाकिस्तानी लड़की का रोल भी प्ले कर चुकी है. खास बात तो ये है कि साल 2010 में रिलीज़ हुई मूवी 'लाहौर' फिल्म ने इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था. श्रद्धा दास को 'सीक्वल क्वीन' के नाम से भी जाना जाता है. श्रद्धा ने बॉलीवुड में मधुर भडांरकर की फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में भी एक्टिंग कि थी. हालांकि अभी तक श्रद्धा बॉलीवुड में पूरी तरह अपने कदम नहीं जमा पाई हैं लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वह एक जाना माना चेहरा हैं.

सूर्या और उनके प्रशंसकों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की

शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'डॉन' की रिलीज़ डेट टली

'राधे श्याम' के क्लाइमेक्स के लिए अटकलें लगाई गईं

Related News