पौराणिक शास्त्रों में श्री गणेश के 12 प्रसिद्ध नाम मंत्र बताए गए हैं. भगवान गणेश का नाम सबसे शुभ माना जाता है. हर कार्य के पहले हम उनके नाम का आवाहन करते हैं. उनके नाम से हर बाधा व संकट का अंत होता है. खासकर बुधवार के दिन इन नामों का स्मरण करने वाले व्यक्ति के जीवन से परेशानियां हमेशा कोसों दूर रहती है. आज हम आपको कुछ खास ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका जप करने से आपके मनोरथ पूरे होंगे. अगर आप भी जीवन में परेशानी का अनुभव कर रहे हैं तो हर बुधवार के दिन इन 12 नाम मंत्रों का स्मरण अवश्य करें. भगवान श्री गणेश आपके जीवन के सभी दु:ख दूर कर देंगे और आपको धन-वैभव से संपन्न बना देंगे. आइए जानें श्री गणेश को प्रसन्न करने वाले उनके 12 नामों के मंत्र- 12 नाम मंत्र- 1. ॐ सुमुखाय नम:, 2. ॐ एकदंताय नम:, 3. ॐ कपिलाय नम:, 4. ॐ गजकर्णाय नम:, 5. ॐ लंबोदराय नम:, 6. ॐ विकटाय नम:, 7. ॐ विघ्ननाशाय नम:, 8. ॐ विनायकाय नम:, 9. ॐ धूम्रकेतवे नम:, 10. ॐ गणाध्यक्षाय नम:, 11. ॐ भालचंद्राय नम:, 12. ॐ गजाननाय नम:. इन मंत्रों का जाप करने के बाद श्री गणेश से दु:ख दूर करने की प्रार्थना करें. सावन सोमवार में भूल कर भी ना करें ये चीज़ें, पड़ सकता है बुरा असर अपार धन की प्राप्ति के लिए सोमवार को करें सिर्फ इस मंत्र का जाप..