इंदौर : देशभर में श्री हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस बार यह तिथि दुर्लभ योग के साथ आई है। श्री हनुमान जयंती मंगलवार को मनाई जा रही है। मंगलवार के ही साथ श्री हनुमान जयंती को गजकेसरी योग में मनाया जा रहा है। साथ ही अमृत योग भी इस तिथि पर आया है। ऐसा संयोग श्री हनुमान जी के जन्म के दौरान आया था। श्री हनुमान जयंती को लेकर देशभर के श्री हनुमान मंदिरों को सजाया गया। कई सिद्ध मंदिरों में श्रद्धालु तड़के 5.30 बजे से ही श्री हनुमान जी की भक्ति में रमने लगे थे। सुबह 8.30 बजते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। कई लोगों द्वारा श्री हनुमान जी के मंदिरों में प्रसादी वितरण किया जा रहा है। श्री हनुमान जी के मंदिरों में शाम के समय भक्तों की अधिक मौजूदगी होने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालु तेल के और आटे के दिए भी लगाऐंगे। कई श्रद्धालु भगवान श्री हनुमान जी को गुड़ चने का, रोट का और अन्य व्यंजनों का भोग लगाऐंगे। श्री हनुमान जी के मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर खुद को धन्य मानेेंगे। मंदिरों और घरों में सुंदर कांड के पाठ सुबह से ही हो रहे हैं तो दूसरी ओर श्रद्धालु हनुमान चालिसा का पाठ और राम भजन करने में व्यस्त हैं। काले जादू से मुक्ति पाने के लिए करे पंचमुखी हंनुमानजी की पूजा हनुमान जयंती...दर्शन करें.....दीपक भी लगाए हनुमान जयंती विशेष: 120 साल बाद बना यह अति दुर्लभ व खास संयोग...