नई दिल्ली: नोएडा के श्रीलाल महल लिमिटेड कंपनी ने नोटबंदी के बाद 140 करोड़ रुपये के कालाधन को 430 किलोग्राम सोने में बदल दिया. सोने के आभूषण बनाने के लिए मगाया गया ये सोना कंपनी ने अवैध तरीके से भारतीय बाजार में बेच दिया. नोटबंदी के सबसे बड़े खेल का पर्दाफाश डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने नोएडा में छापामारी मारकर की. इस टीम ने नोएडा ने 22 और 23 दिसंबर को कंपनी के नोएडा और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी कर 15 किलो सोने के आभूषण, 80 किलोग्राम चांदी और 2.60 करोड़ रुपये नकदी जब्त किये है. बरामद नकदी में 2.48 करोड़ रुपये के एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट हैं, जबकि 12 लाख रुपये 2000 और 500 के नए नोट में है. छापेमारी के बाद कंपनी के सभी डिरेक्टर खुद को बीमार बता कर अस्पताल में भर्ती हैं. वही डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने नोएडा में पांच लोगों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.टीम के अधिकारी ने बतया कि, फेज दो स्थित नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र में श्रीलाल महल लिमिटेड कंपनी विदेश से शून्य सीमा शुल्क पर सोना मंगाकर उसके गहने तैयार करती है. जिसे सिर्फ निर्यात किया जा सकता है, आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद कंपनी ने 430 किलोग्राम सोना मंगाया. जिसे निर्यात की बजाय भारत के घरेलू बाजार में खपा दिया. जिसकी कीमत अनुमान के अनुसार 140 करोड़ रुपये है. यकीन नही तो पढ़ लीजिए - नोटबंदी करके सरकार ने अपनी मुद्रा के साथ... सहकारी बैंक में CBI का छापा, 266...