नई दिल्ली : अपने बयान के कारण हरियाणा के मंत्री अनिल विज विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये है। हालांकि विवाद गहराता देख विज ने अपने बयान से किनारा कर लिया है, बावजूद इसके विज अब विपक्षियों के निशाने पर है। विज ने यह कहा था कि महात्मा गांधी का नाम जुड़ने से ही खादी की दुर्गति हुई थी वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गांधी से बेहतर ब्रांड भी करार दिया। दरअसल मामला खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रकाशित सालाना कैलेण्डर और टेबल डायरी का है, जिस पर गांधी की जगह मोदी की तस्वीर को छापा गया है। विज ने यह कहा है कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते है, जो बयान उन्होंने दिया, वह उनका निजी बयान था। इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर समेत बीजेपी नेताओं ने भी विज का बयान बताते हुये कहा है कि पार्टी से इससे कोई संबंध नहीं है। खट्टर ने गांधी को देश का आदर्श बताया है। बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने विज के बयान की निंदा की है और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी थी। सीपीआईएम नेता वृंदा कारत ने भी विज के सहारे बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी मंत्री का बड़ा बयान, नोट से भी धीरे-धीरे हटेंगे गांधी मंत्री अनिल विज ने वापस लिया बयान, CM खट्टर ने बताया गांधी को ICON