आज से भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में तीन दिवसीय टेस्ट मैच सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ये मैच सुबह से ही शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो गई. बारिश के कारण लंच से पहले टॉस भी नहीं हो पाया था. लेकिन अब टॉस हो चूका है. श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. टीम इंडिया कुछ ही देर बाद अपने जीत के कड़े इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब खेल 01:30 पर शुरू होगा और चायकाल दोपहर 03:30 बजे होगा और खेल शाम 05:30 बजे तक होगा. मैदान के सारे कवर्स भी हटा दिए गए है साथ ही पिच भी अब खेल के लिए तैयार है. कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है. अभी भी सभी मैदानकर्मी सुपर सॉपर्स से मैदान को सूखने में लगे हुए है. लेकिन मौसम का हाल अब भी बेहाल है बारिश कभी रुक जाती है कभी तेज हो जाती है. अब देखना तो ये है कि ये पारी किसके हाथ में लगती है. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में कोलकाता में रुकी बारिश, अम्पायर कर रहे है निरिक्षण INDvSL: पहला टेस्ट आज से कोलकाता में, बारिश बन सकती है बाधा मैच जीतने के लिए सबको मिलकर खेलना होगा- विराट कोहली