कोरोना के मरीजों के साथ भेदभाव से निराश हुई श्रुति हासन!

जैसा कि दुनिया घातक कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित है, जिसने अब तक लाखों लोगों की जा ले ली है,  और अब भारत को भी अपना शिकार बना रहा है, वहीं कुल मामलों की संख्या 70000 के करीब होने के साथ ही, वायरस के अलावा कई अन्य समस्याएं हैं.

जैसे की गरीबी, बेरोजगारी, धन और नौकरियों की हानि और वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था के गिरने के साथ, समाज में प्रचलित एक और मुद्दा कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों और कोरोना के साथ लोगों के भेदभाव के खिलाफ कलंक है.

वहीं अभिनेत्री श्रुति हासन ने कोरोना रोगियों के भेदभाव पर निराशा व्यक्त की है और ट्वीट किया है "Reading all these stories about discrimination against those who are COVID positive and suicides due to stigma. It’s sad to see that this pandemic that does not discriminate hasn’t managed to change the insensitive, unkind point of view."

इस शख्स ने थलापति विजय को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

कौसानी ने फोटो शेयर कर पुराने दिनों को किया याद

स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आई खूबसूरत अदाकारा प्रियंका

Related News