जम्मू: कल पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड के मामले में अपराधियों की शिनाख्त किये जाने की खबर आई थी जिसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं कि गई थी मगर आज मामले में पुलिस ने अपनी जांच में आतंकियों की पहचान को उजागर करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या में शामिल एक आरोपी सजाद गुल पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है. इस संबंध में पुलिस ने अनंतनाग में लश्कर के आतंकी आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद भट और नवीद जट्ट की तस्वीरें भी साझा की हैं. कश्मीर के आईजी एसपी पाणि ने खुलासा किया कि राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने की. इसकी भूमिका पाकिस्तान में गढ़ी गई थी. वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि पुलिस के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि पत्रकार की हत्या में पाकिस्तान की संलिप्तता थी. माहे रमजान में जब सीनियर जर्नलिस्ट और राइजिंग कश्‍मीर अखबार के एडिटर शुजात बुखारी रोजा इफ्तार के लिए जा रहे थे तब गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी गई थी. अब जब पुलिस ने मामला एक हद तक सुलझा लिया है तो अगली कार्यवाई के जल्द ही होने की उम्मीद है. क्या हैं कश्मीर में बीजेपी पीडीपी गठबंधन टूटने के कारण रमजान खत्म होते ही कश्मीर में गूंजा 'भारत माता की जय', क्या है वजह ?