शुक्र पर्वत बताता है कितना कामुक है व्यक्ति, जानिए कैसे

दुनियाभर में लोग हस्तरेखा देखकर बहुत कुछ जान सकते हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में हथेलियों पर बनने वाले निशानों और लकीरों से व्यक्ति का भाग्य और स्वभाव पता चल जाता है. वहीं हथेली में अंगूठे के नीचे वाले भाग को शुक्र पर्वत कहा जाता है. वहीँ हस्तरेखा ज्योतिष की माने तो इस पर्वत से व्यक्ति की भावनाएं, प्रेम, जीवनसाथी और सुख-सुविधा के बारे में जानकारी मिलती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं हथेली में शुक्र पर्वत का मतलब.

- कहा जाता है अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत उभार लिए हुए हो तो यह अच्छा नहीं बहुत अच्छा होता है.

- कहते हैं अगर किसी व्यक्ति का शुक्र पर्वत ज्यादा उभार लिए हुए हो तो व्यक्ति कामुक के साथ रोमांटिक होता है.

- कहते हैं दबा हुआ शुक्र पर्वत है तो व्यक्ति के शरीर में कई शारीरिक समस्याएं होती है और ऐसे व्यक्तियों में सुख-सुविधाओं का अभाव हो जाता है।

- कहा जाता है अगर शुक्र पर्वत पर कई लकीरे बनी हुई होती हैं तो उस व्यक्ति का मन कमजोर होता है.

- कहते हैं शुक्र पर्वत पर जाल बनना अच्छा नहीं होता है.

- ज्योतिष के अनुसार हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल बना होता है तो जीवनसाथी से विवाद हमेशा रहता है और धनहानि होती है.

- कहते हैं अगर शुक्र पर्वत पर क्रॉस या वर्ग का निशाना बना हुआ हो तो व्यक्ति जेल जाता है.

- कहा जाता है अगर मणिबंध की ओर शुक्र पर्वत का ज्यादा उभार हो तो व्यक्ति यात्रा में आगे रहता है.

कुंभ राशिवालों को मिलती है नौटंकीबाज पत्नी, जानिए कैसी होगी आपकी पत्नी

सुख-समृद्धि चाहते हैं तो घर में कभी भूल से भी ना पुतवाए यह रंग

घर के मुख्य द्वार पर आज ही लगाए हनुमान जी की ऐसी तस्वीर

Related News