नई दिल्ली : शुंगलू रिपोर्ट पर दो दिन पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली की केजरीवाल पर सत्ता के दुरूपयोग के आरोप लगाए थे. वहीं आज उसी समिति के अध्यक्ष वीके शुंगलू ने भी केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार ने संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया है. इसके बाद अब केजरीवाल को MCD चुनाव में और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उधर शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर राजनीति किये जाने पर आप के नेता आशुतोष ने भाजपा पर चुनाव आते ही ऐसे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है. बता दें कि शुंगलू कमेटी के अध्यक्ष वीके शुंगलू ने एक साक्षात्कार में कहा कि रिपोर्ट तो नवंबर में ही सौंप दी गई थी. अब आरटीआई के जरिये जिसने मंगाई और जारी की यह सवाल तो उससे पूछा जाना चाहिए न कि मुझसे. रही बात रिपोर्ट में उल्लेखित बातों की, तो जो संविधान कहता है, हमने उस पर ही अपनी रिपोर्ट दी है. हमें चार सौ से ज्यादा फाइलें तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने भेजी थीं और हमने उन सबमें मौजूद दस्तावेजों का अध्ययन करके उस पर ये रिपोर्ट भेजी थी. जहां-जहां हमें संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन लगा, हमने वहां टिप्पणी की है. किसी के काम में कमी निकालना हमारा काम नहीं है. उल्लेखनीय है कि शुंगलू रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली सरकार को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट में पार्टी के कार्यालय से लेकर अपने लोगों को नियुक्ति देने तक हर किसी चीज पर रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें संविधान के नियमों से आगे जाकर इन चीजों को पूरा किया गया. इसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के रहने के लिए सरकारी बंगला आवंटित करने का मामला भी शामिल है, जिसमें उसे बेस कैम्प बताया जा रहा है. यह भी देखें शुंगलू कमेटी को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध, मनाएगी काला दिवस MCD चुनाव से पहले शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें