कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है इस बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. 222 सीटों पर सुबह से वोटिंग चल रही है. सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं, येदियुरप्पा के जीत के दावे पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है. दरअसल, येदियुरप्पा ने वोटिंग करते वक्त कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीतेगी और 17 तारीख को वह सीएम पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. वही मतदान के दौरान - -रायचुर में चुनाव अधिकारियों ने वोटरों को ला रहे 20 ऑटो रिक्शा सीज किए. -सुबह से अब -सुबह से अब तक 24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, उड्डपी में सबसे ज्यादा 31% वोटिंग. -हंपीनगर में बीजेपी नेता पर हमला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप. -आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी अपना वोट डाला. -बेलगावी में वोटिंग करने वालों को इंडियन ऑयल की तरफ से मिल रही पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये की छूट. -बादामी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग नौजवान ने वोटिंग की. -पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु के इंद्रानगर में डाला वोट. राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुछ सहायक मतदान केंद्र भी हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. कर्नाटक चुनाव: वोट देने पहुंचे द्रविड़ व कुंबले चुनाव से पहले सिद्धारमैया और येदियुरप्पा की ये बातें..... कर्नाटक लाइव: अब तक 24 प्रतिशत मतदान