सिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक के CM! सुरजेवाला बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें, अभी नहीं हुआ कोई फैसला

बैंगलोर: कांग्रेस पार्टी अभी तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिली थी कि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री चुन लिया है, मगर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी किसी भी खबर को फर्जी बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी फैसला होगा, उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जब तब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कांग्रेस द्वारा आधिकारिक तौर पर  नहीं किया जाता, तब तक चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐलान खड़गे साहब द्वारा ही किया जाएगा। सुरजेवाला ने आगे कहा कि कर्नाटक के नए सीएम को लेकर घोषणा आज या कल की जाएगी। अगले 72 घंटों में राज्य में नई कैबिनेट का गठन कर दिया जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से 10 जनपथ पर बैठक की। पहले सिद्धारमैया कर्नाटक के कुछ विधायकों के साथ उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई थी कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सिद्धारमैया के नाम का ऐलान करने वाला है। हालांकि अब सुरजेवाला ने कहा कि किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

 

 

Related News