टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला प्रत्येक मसले पर खुलकर अपना पक्ष करते हैं। वह किसी भी मसले पर कहने से नहीं डरते। हाला ही में अब उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के उस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसपर उन्होंने रेप के बढ़ते मामलों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला ने न्यू यॉर्क टाइम्स की एक खबर को साझा किया जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रेप के बढ़ते मामलों पर स्त्रियों के ड्रेसिंग पर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने बताया कि हर आदमी के पास विल पावर नहीं होता यदि आप समाज में अश्लीलता फैलाएंगे तो इसके नतीजा बुरे ही होंगे। Prime Minister Imran Khan of Pakistan blamed a rise in rape cases on how women dressed. "Not every man has willpower. If you keep on increasing vulgarity, it will have consequences,” he said. https://t.co/0yYNkWYofj — The New York Times (@nytimes) April 8, 2021 सिद्धार्थ ने इस आर्टिकल को साझा करते हुए लिखा, ‘वाह रे दुनिया वालों फिर इस केस में जिन पुरुषों में संकल्प शक्ति नहीं होती उन्हें नपुंसक ही क्यों न बना दें।’ सिद्धार्थ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसके पश्चात् एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें उत्तर दिया कि इमरान खान ने ऐसा नहीं कहा है। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। सिद्धार्थ ने उस फैन को उत्तर दिया, अच्छा ठीक है भाई, यदि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है तो उन्हें न्यू यॉर्क टाइम्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि इससे तो उनकी और पाकिस्तान की गलत इमेज बन रही है। है ना? सिद्धार्थ की प्रोफेशनल जिंदगी की बात करें तो वह शीघ्र ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वेबसीरीज के माध्यम से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वह ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3′ में दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज से कुछ समय पहले सिद्धार्थ का एक बोल्ड सीन वायरल हुआ था। शिल्पा शेट्टी की बेटी के लिए इस शख्स ने खुद बुने कपड़े, अभिनेत्री की आँखों से झलके आंसू अरुणिता कांजीलाल ने गाया ऐसा गाना की एआर रहमान ने मनीषा कोइराला को लेकर कर डाला ये बड़ा खुलासा निया शर्मा ने फाड़ डाली अपनी जीन्स, फोटोज देखकर उड़े फैंस के होश