सर्दियों में त्वचा रूखी(ड्राई) और बेजान होने लगती है. ऐसे में ज्यादातर लोग पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करते है. चेहरे को मॉश्चराइज और फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए रोजाना लोग इसका खूब इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा मात्रा में पैट्रोलियम जैली लगाने से कई साइड-इफैक्ट भी होते है. 1- एक शोध में बताया गया है कि इससे फेफड़े संबंधी कई बीमारियां और कैंसर का खतरा हो सकता है. 2- स्किन जैली को सोख लेती है. इसमें मौजूद हाइड्रोकार्बन फैट के टिशू में जमा हो जाते है. जब हम लोग खाना खाते है तो वैसलीन में मौजूद मिनरल,ऑयल, हाइड्रोकार्बन शरीर के अंदर पहुंच जाते है. 3- ऐसे स्तनपान करवाने से यह हाइड्रोकार्बन दूध के द्वारा शिशु के अंदर जा सकता है, जिसके बच्चे को नुकसान हो सकता है. रोज-रोज पैट्रोलियम जैली लगाने से त्वचा अपनी सोखने की शक्ति को खो देती है और वह नवीकरण की प्रक्रिया को धीमा कर देती है, जिससे त्वचा का कोलाजन टूट जाता है और चेहरे पर जल्दी ही झुर्रियां दिखाई देने लगती है. 4- ज्यादा मात्रा में पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करने से हार्मोन गड़बड़ी हो सकती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याए जैसे पीरियड्स की समस्या, एलर्जी, बाझपन या पोषण की कमी आदि हो सकती है. जाने क्या है एंडूरा मास के साइड इफेक्ट्स