सिद्धू के घर हुई घुसपैठ कांग्रेस नेता ने कही ये बात

पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पटियाला स्थित घर पर किसी संदिग्ध के होने का दावा करते हुए इसे सुरक्षा में  चूक बताई गई है. उन्होंने इस बारें में  कहा है कि रविवार शाम उनके पटियाला स्थित आवास की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति को भी देखा गया है. सिद्धू ने बोला है कि शख्स ने कंबल ओढ़ रखा था लेकिन जब घर के हेल्पर ने शोर मचाया तो संदिग्ध तुरंत वहां से हिंसा लिया गया. 

सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में चूक को लेकर कहा है कि उन्होंने इस विषय की सूचना पंजाब पुलिस प्रमुख को दे दी गई. सिद्धू ने ट्वीट किया, “आज शाम तकरीबन 7:00 बजे मेरे आवास की छत पर धूसर रंग का कंबल ओढ़े एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति पाया गया, जैसे ही मेरे घरेलू सहायक ने शोर मचाया और मदद के लिए आवाज लगाई, वह तुरंत भाग निकला.”

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला है कि, "मैंने पंजाब पुलिस के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से बात की है और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में सूचित भी कर दिया गया है. यह सुरक्षा चूक मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक सकेगी.”

सूडान में सत्ता की लड़ाई, सेना और अर्धसैनिक बलों में खुनी संघर्ष, अब तक 97 की मौत

बिहार: जहरीली शराब से 27 की मौत ! लगातार इफ्तार पार्टियों में व्यस्त हैं सीएम नितीश कुमार

विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किए यह वादे, जानिये

Related News