कांग्रेस और राजद में सहमति के संकेत

पटना : बिहार में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से राजद और कांग्रेस के बीच पैदा हुआ तनाव को दूर कर इस विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने बुधवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की जो सौहार्दपूर्ण रही. इस मुलाकात के बाद राजद और कांग्रेस में चुनावों को लेकर आपसी सहमति बनने की खबर है.

उल्लेखनीय है कि बैठक के बाद कौकब कादरी ने बताया कि महागठबंधन में कोई तकरार नहीं है. कादरी ने कहा चुनावों में सीट को लेकर गुरूवार को दोनों पार्टियों की होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

गौरतलब है कि भभुआ की विधानसभा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच तनाव चल रहा था.लेकिन कादरी की इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि महागठबंधन का विवाद सुलझ गया है .दोनों पार्टियों के बीच में क्या बातें हुई इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है , लेकिन सहमति होने की जानकारी मिली है .सभी बातें प्रेस कांफ्रेंस में ही प्रकट होंगी इससे इस उप चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

यह भी देखें

बिहार में आतंकियों ने किया बम ब्लास्ट

बिहार उप चुनाव की उल्टी गिनती शुरू

 

 

Related News