जयपुर: राजस्थान के सीकर में विगत शनिवार (3 दिसंबर) को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. DGP उमेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीन आरोपियों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई. दोनों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. आरोपियों में सीकर जिले का निवासी मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है. आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस बरामद कर लिया गया है. बता दें कि, सीकर शहर में विगत शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति की भी गोली लगने से जान चली गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे राज्य में नाकेबंदी कर दी थी और पंजाब व हरियाणा से लगती सरहदों को सील कर दिया था. राजू ठेहट वर्ष 2017 में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था. राजू ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज थे और वह फिलहाल जमानत पर था. दिनदहाड़े हुई घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें हमलावर ठेहट के घर के मुख्य दरवाजे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. हमलावर जब राजू ठेहट के दरवाजे पर पहुंचे तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी घर के सामने पहुंची और वहां रुक गई. उसके रुकते ही हमलावरों ने राजू ठेहट पर गोलीबारी कर दी. वारदात में ट्रैक्टर ड्राइवर के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. एक अन्य फुटेज में हमलावर हाथों में हथियार लेकर भागते नज़र आ रहे हैं. 'AAP ने मतदाता सूची से काटे 450 भाजपा समर्थकों के नाम..', MCD चुनाव में मनोज तिवारी का दावा बोगटुई नरसंहार मामला: जिन्दा जला दिए गए थे 9 लोग, 9 महीने से फरार आरोपी लालन शेख गिरफ्तार कर्नाटक: 5 साल के बच्चे की मौत के मामले में डॉक्टर और एंबुलेंस के ड्राइवर सस्पेंड