भारत में लॉन्च हुई सिलेरियो एक्स हैचबैक कार

भारतीय कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने अपनी सिलेरियो एक्स हैचबैक कार को भारत में लांच कर दिया है. यह कार बहुत ही शानदार और नई स्पॉर्टी लुक वाली है. मारुति सुजुकी ने रेग्युलर मॉडल के मुकाबले सिलेरियो एक्स हैचबैक में काफी बदलाव किए है. इस कार की कीमत 4.57 लाख रुपए से 5.42 लाख रुपए तक है, जिसके चार वैरियंट्स उपलब्ध है- ZXI (O), VXI, VXI (O) और ZXI .

सिलेरियो एक्स हैचबैक कार स्पॉर्टी वर्जन है, इसके चारो वैरियंट्स आॅटोमैटिक और वैरियंट्स मैनुअल दोनों विकल्प में मौजूद है. इस कार का इंजन 998cc का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 67 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है, साथ ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. यह कार चार अन्य रंगों में दी गयी है. जिसमे से CelerioX कार पैपरिका आॅरेंज कलर में है.

कार में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और एयर डैम है, कैबिन को आल ब्लैक बनाया गया है. कार के पीछे के हिस्से के रियर बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है और अप फ्रंट में ब्लैक एलिमेंट का उपयोग किया गया है.

एक कार जिसे मिला बाइक के लिए पुरस्कार

विदेशों में अलग नाम से जानी जाती है कारें

लॉन्च हुआ स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन

 

Related News