जौनपुर: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज दावा किया कि विधान सभा के इस चुनाव मे जनता का मौन ध्रुवी करण भाजपा के पक्ष मे है। पहले एवं दूसरे चरण मे 140 सीटो के लिए हुए मतदान मे मतदाताओ के रूझान से संकेत मिलता है कि भाजपा को कम से कम 90 सीटे मिल रही है। विगत 14 वर्षो मे सपा बसपा के कारण उप्र बीमारू राज्य बन गया है बीजेपी की सरकार बनते ही बीमारू राज्य से बाहर निकल जायेगा। आज प्रदेश मे गाजीपुर से गाजियाबाद तक अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। सिन्हा ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही पार्टी का संकल्प पत्र उप्र में लागू करा दिया जायेगा। एक सवाल के जबाब मे रेलवे से यात्रा के दौरान आरपीएफ के द्वारा घटित की गयी घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दोषी लोगो के बिरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। सरकार के आदेश पर बैंको मे 28 फरवरी तक पैन की अनिवार्यता के सवाल पर कहा सरकार नजर रखे है आम जनता को परेशानी हुई तो तिथि बढ़ाई जा सकती है। और पढ़े- उत्तरप्रदेश के लिए नहीं चाहिए बाहरी नेता सेना प्रमुख के बयान पर नेताओ की राजनीती महाराष्ट्र में भाजपा की लोकप्रियता से घबराई शिवसेना PM ने बाथरूम में झांककर निकाले 132 करोड़ रूपए