आज के समय में हार्ट अटैक किसी को भी आ सकता है. यह काफी गंभीर होता है. लेकिन इससे भी खतरना होता है ‘साइलेंट हार्ट अटैक’ जिसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता. आमतौर पर हार्ट अटैक में इंसान को सीने में तेज दर्द या जलन महसूस होता है. लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक में ऐसा जरूरी नहीं कि ये सभी लक्षण देखने मिले. इसलिए कई बार हम इसे समझ नहीं पाते हैं और मरीज की मौत हो जाती है. आपको बता दें कि इसमें ब्रेन तक दर्द पहुंचाने वाली नसों में कई बार दिक्कत आ जाती है, जिससे व्यक्ति साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heart Attack Symtomps) को महसूस नहीं कर पाता. इसी के लिए आपको इसके लक्षण जानना जरुरी है. इसे ‘साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन’ के नाम से जाना जाता है. साइलेंट हार्ट अटैक भले बेहद खतरनाक होता है, लेकिन अगर कुछ सावधानी बरती जाए तो इससे बचा जा सकता है. 1. अचानक जी मचलना, तेज पसीना आना और कमजोरी महसूस होना. 2. सांस फूलना या सांस लेने में अचानक तकलीफ होना. जिससे मरीज तेजी से हांफने लगता है. 3. दिल में हल्का करंट जैसा महसूस होना. सीने में हल्का दर्द होना. 4. पेट में गैस बनना या पेट में गड़बड़ महसूस होना. 5. गले और जबड़े में तकलीफ महसूस होना. ध्यान दें कि जो हाई ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज और केलोस्ट्रोल के मरीज होते हैं, उनमें इस तरह के हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा होता है. इसलिए आप रेग्युलर चेकअप कराएं और किसी तरह की परेशानी महूसस होने पर डॉक्टर से तुरंत मिले. टाइफॉइड ठीक करने में तुलसी आएगी काम ज्यादा देर तक ना रोके यूरिन, ये हो सकता है नुकसान गर्भावस्था में क्यों करता है खट्टा खाने का मन, जानें फायदे