चांदी से लाये जीवन में शांति

हिंदू धर्म में चांदी को बेहद शुद्ध और प्रभावशाली धातु माना गया है. चांदी का उपयोग गहने, सिक्के, मूर्तियां और बर्तन आदि बनाने के काम में होता है. इसके अलवा भी चांदी के कई उपयोग हैं. ऐसा माना जाता है  कि चांदी भगवान शंकर के नेत्रों से उत्पन्न हुई थी. यहां हम बताएंगे की चांदी से किस तरह से आप संकट से मुक्ति होकर धनवान बन सकते हैं या कि यह चांदी का प्रयोग करके आप किस तरह सुखी और शांतिपूर्ण जीवन जी सकते हैं. 

तो जानते हैं चांदी संबंधी उपाय  –

1-घर के उत्तर-पश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा. 

2-चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है. अत: घर में पीतल, तांबा और चांदी के ही बर्तन होना चाहिए. लोहे, प्लास्टिक या स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना  चाहिए.  

3-आप चाहते है अगर उच्च शिक्षा और करियर में प्रगति तो चांदी का चैकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें. यदि आप चाहते हैं व्यापार में प्रगति तो चांदी का छोटा सा ठोस हाथी अपनी जेब में रखें.

4-यदि कोई रोग ठीक नहीं हो रहा हो तो गोमती चक्र लेकर चांदी के तार में पिरोएं तथा पलंग के सिरहाने बांध दे. निश्चित ही लाभ मिलेगा.

हवामहल जहाँ गर्मी में भी आती है ठंडी...     

Related News