चांदी में 69 रुपये की बढ़त

नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अमूमन देखने को मिल ही जाता है. बताया जा रहा है कि वैश्विक रुझान में मजबूती का दौर देखा जा रहा है. और इसके चलते ही चांदी को भी बढ़ते देखा जा रहा है. जी हाँ, हाल ही में यह खबर सामने आई यही कि इस रुख के बीच चांदी के भाव में बिज़नेस के दौरान 69 रुपये की मजबूती दिखाई दी है.

इसके साथ ही चांदी का भाव 27,620 रूपए प्रति किलो के स्तर पर पहुँच गया है. जानकारी में बता दे कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने के दौरान चांदी का वायदा भाव 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही 706 लाट के कारोबार में 37,620 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को छू रहा है.

तो वहीँ मई की डिलिवरी के लिए चांदी को 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21 लाट के कारोबार में 37,243 रूपए प्रति किलो के स्तर पर पहुँच गया है.

Related News