नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल कल (4 मई) जारी हुई बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग से खिसक कर चौथी और नौवीं रैंकिंग में पहुंच गई है. बताते चले सिंधू और साइना का अंतिम टूर्नामेंट चीन में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हुआ था. जिसमें सिंधू को क्वार्टरफाइनल में हार मिली थी. तो वही साइना को पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. वही पुरुष एकल में अजय जयराम 13वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर जमे हुए है. तो सिंगापुर सुपर सीरीज चैम्पियन साई प्रणीथ एक पायदान के फायदे से 22वें स्थान आ गए है, जबकि श्रीकांत 26वें स्थान पर हैं, समीर वर्मा को एक पायदान का लाभ के साथ 27वे पर पहुंच गए है. इसके साथ एच एस प्रणय एक पायदान खिसक कर 30वे स्थान पर पहुंच गए है, जबकि सौरभ वर्मा की 39 रैंकिग पर रहे है. अश्विनी पोनप्पा और आर सिक्की रेड्डी ने दो पायदान का सुधार किया है जिससे यह महिला युगल जोड़ी 28वें स्थान पर है. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी 25वें जबकि प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी 16वें स्थान पर है. भारतीय क्रिकेट का अपवाद है गौतम गंभीर : अफरीदी PCB ने समझौते का सम्मान नहीं करने पर भेजा BCCI को नोटिस मानसिक दवाब की वजह से हारी सनराइजर्स हैदराबाद : कप्तान वॉर्नर