नई दिल्ली : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन की काई यानयान को 21-13 17-21 21-14 से हराया। वहीं, साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 21-8, 21-13 से हरा दिया। सेमीफाइनल में ओकुहारा का मुकाबला सिंधु से होगा. आज शाम होगी रोमांचक, जब भिड़ेंगे मुंबई और राजस्थान ऐसा रहा पूरा मुकाबला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी को हराकर सीजन में दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वे इंडिया ओपन के अंतिम-4 में पहुंची थी। साइना ने ओकुहारा को इससे पहले पिछले तीन मुकाबलों में हराया था, लेकिन इस मैच में वे आसानी से हार गईं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की पी. चोचुवॉन्ग को 21-16, 18-21, 21-19 से हराया था। आखिर क्यों? पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने बताया अधिकारियों को डरपोक समीर को करना पड़ा हार सामना जानकारी के मुताबिक मेन्स सिंगल्स समीर वर्मा को चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन से हार का सामना करना पड़ा। चेन ने समीर को 21-10, 15-21, 21-15 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने देचापोल और सपसिरी तेरातनचई की जोड़ी ने 21-14, 21-16 से हरा दिया। धोनी को कुछ इस तरह मिली अंपायर से उलझने की सजा धोनी की इस हरकत पर जहीर ने कही ऐसी बात विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर कुछ ऐसा बोले ब्रेड हॉग