सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज: हमवतन श्रीकांत को हराकर बी.साई प्रणीत बने विजेता

नई दिल्ली: सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीतकर भारत को गौरवान्वित बनाने वाले बी.साई प्रणीत ने हमवतन बैडमिंटन खिलाडी किदांबी श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया है, भारत के दो बेहतरीन बैडमिंटन खिलाडी इस सुपर सीरीज के फाइनल के पहुंचे थे.

साईं ने श्रीकांत को सिर्फ 54 मिनट में ही हरा दिया. शुरुआत में तो श्रीकांत ने अच्छा परफॉर्म कर पहला गेम 19 मिनट में जीत लिया था. लेकिन साईं ने 19वे मिनट में दूसरा गेम अपने किया और आखिरी निर्णायक गेम साईं ने सिर्फ 16 मिनट में समाप्त कर दिया. यह पहला मौका था, जब किसी सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने नज़र आये है

बता दे आपको श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-14 से मात दी थी. तो वही दूसरे सेमीफाइनल में साईं ने कोरिया के ली डोंग केयुन को 21-6, 21-8 से पराजय कर दिया था.

आतंकियों का प्लान, हाईजैक हो भारत का विमान, बढ़ाई निगरानी

अन्धविश्वास ने ली 6 साल के मासूम की जान

आइस्क्रीम बेचकर जुटाए 7.5 लाख रूपए

 

Related News