हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर हैं। वे जल्द ही इंडिया आने वाले हैं। ऐसे में फैन्स को उनसे मिलने का मौका मिल सकता है। खबरों के मुताबिक, सिंगर जस्टिन बीबर इस साल भारत आएंगे। व्हाइट फॉक्स इंडिया के डायरेक्टर अर्जुन जैन ने अपने ऑफिशियल बयान में बताया कि सिंगर जस्टिन बीबर नवीं मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देंगे। वे यहाँ अपने हिट गाने गाकर दर्शकों को लुभाएंगे। गौरतलब है कि जस्टिन, ग्रैमी अवॉर्ड और अमेरिकन म्यूजि‍क अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। मुंबई में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकट 4000 रुपये से शुरू होगी और 22 फरवरी से ये टिकट मिलना शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल मुम्बई में रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' भारत आया था। जिसे लोगों ने खूब इंजॉय किया था। ऐसे में अब 'कोल्डप्ले' की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस मुंबई के लोगों के लिए काफी खास होने वाली है। मालूम हो कि पिछले वर्ष ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के लाइव कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाने करीब 80 हजार लोग वहां पहुंचे थे। ऐसे में मुम्बई वालों को अब जस्टिन को सुनने को मिलेगा। जानिए, ‘ट्वेन्टी वन पायलट्स’ की जोड़ी पैंट उतारकर ग्रैमी लेने क्यों पहुंची? चैंस द रैपर ने जीता ग्रैमी एक दुसरे से दूर रहकर वैलेंटाइंस डे मनाएंगे ड्रेक और जेनिफर लोपेज़ हत्या के सात महीनों बाद अब रिलीज होगा क्रिस्टीना का एल्बम