नई दिल्ली: यदि आपको भी अध्यात्म में रुचि है और आप इससे संबंधित जानकारियां रखते हैं, तो आपके लिए शानदार इनाम जीतने का मौका है। मशहूर गायिका मैथली ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से एक नई पहल करते हुए इस क्विज की शुरुआत की है। आगामी 31 मई तक चारधाम से संबंधित इस प्रश्नोत्तरी के आसान से सवालों के जवाब देकर आप भी इनाम के रूप में गिफ्ट वाउचर जीत सकते हैं। इस बारे में मैथिली ठाकुर ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo ऐप पर अपने हैंडल से जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'नमस्ते, Koo ऐप पर मैं चारधाम को लेकर एक क्विज़ लेकर आ रही हूं, जिसमें अगले 7 दिनों तक हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं Amazon गिफ्ट वाउचर, बस आपको सवाल का सही जवाब देना होगा। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।' Koo App नमस्ते, Koo ऐप पर मैं चारधाम को लेकर एक क्विज़ लेकर आ रही हूं, जिसमें अगले 7 दिनों तक हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं Amazon गिफ्ट वाउचर, बस आपको सवाल का सही जवाब देना होगा. कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. #Chardham #ChardhamQuiz View attached media content - Maithili Thakur (@maithilithakurkoo) 24 May 2022 मैथिली ने अपनी अगली Koo पोस्ट में इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारियां देते हुए लिखा कि, 'तो हो जाइए शानदार गिफ़्ट वाउचर जीतने के लिए तैयार, Koo के साथ।' Koo App हो जाइए शानदार गिफ्ट वाउचर जीतने के लिए तैयार नियम 1. हर रोज़ आपको मैथिली ठाकुर के कू हैंडल पर पोस्ट किए गए क्विज़ का जवाब देना होगा 2. क्विज़ में दिए गए चार विकल्पों में से एक सही जवाब चुनते हुए, उसके बारे में कॉमेंट में दो लाइनों में लिखना होगा 3. जवाब में #Chardham #ChardhamQuiz हैशटैग का इस्तेमाल ज़रूर करें 4. सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक पोस्ट किया गया पहला जवाब ही लकी ड्रॉ के लिए चुना जाएगा 5. एक ही जवाब को बार-बार या अलग-अलग जवाबों के साथ पोस्ट ना करें #Chardham #ChardhamQuiz View attached media content - Maithili Thakur (@maithilithakurkoo) 24 May 2022 नियम क्या रहेंगे? जान लें: 1. हर रोज़ आपको मैथिली ठाकुर के Koo हैंडल पर पोस्ट किए गए क्विज़ का जवाब देना होगा। 2. क्विज़ में चार विकल्प दिए होंगे, जिनमें से एक सही जवाब चुनते हुए, उसके बारे में कॉमेंट मे दो लाइनों में लिखना होगा। 3. जवाब लिखने के दौरान #Chardham #ChardhamQuiz हैशटैग का इस्तेमाल ज़रूर करें। 4. सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक के बीच में पोस्ट किया जाने वाला पहला जवाब ही लकी ड्रॉ के लिए चुना जाएगा। 5. एक ही जवाब को बार-बार या अलग-अलग जवाबों के साथ पोस्ट ना करें क्योंकि एक ही जवाब चुना जाएगा। Koo ऐप पर मैथली ठाकुर द्वारा बुधवार 25 मई से आरंभ किया गया यह क्विज आगामी 31 मई तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य चारधाम यात्रा का प्रचार और इससे संबंधित जानकारी को लोगों के बीच फैलाना है। किराया नहीं मिला तो मकान मालिक ने बैंक पर ही लगा दिया ताला, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 'स्टेडियम खाली करो, IAS साहब को कुत्ता घूमाना है...', कहकर ग्राउंड से एथलीट्स को भगा रहे गार्ड आतंकी यासीन मलिक का समर्थन क्यों कर रहे भारतीय मुस्लिम ? कश्मीर में सुरक्षाबलों पर फेंके पत्थर