साली ने अवैध शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार..! तो जीजा अतीउर रहमान ने काट दी गर्दन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक रूह कंपा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक युवक ने अपनी साली की निर्मम हत्या कर दी है। क़त्ल के बाद आरोपी ने युवती का सिर भी काट दिया। शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को पुलिस ने हत्या के आरोपी अतीउर रहमान लस्कर को अरेस्ट कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अतिउर रहमान, मृत युवती का जीजा है, जिसने अपनी साली के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी, जब युवती ने इसके लिए इंकार कर दिया तो आरोपी ने बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार (13 दिसंबर) की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुरुवार को कोलकाता के ग्रीन रोड पुलिस स्टेशन इलाके में ग्राहम रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगभग 40 वर्षीया किसी महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ।

पुलिस ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि मृतका रीजेंट पार्क के एक घर में काम करती थी। बीते 2 सालों से वो अपने शौहर से अलग रह रही थी। इसी दौरान मृतका का जीजा अपनी साली पर गंदी नज़र रखने लगा था और उसके साथ अवैध यौन संबंध बनाने की कोशिश करता रहा था। एक दिन पीड़िता के इंकार करने और दूरी बनाने पर अतीउर रहमान लस्कर भड़क गया।

जिसके बाद, उसने गुरुवार कोने काम के बाद पीड़िता को एक निर्माणाधीन ईमारत में बुलवाया और गला घोंट कर मार डाला। हत्या के बाद उसने अपनी साली के शरीर के 3 टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए, ताकि उस पर किसी को शक ना हो। लेकिन, पुलिस की छानबीन में तमाम बातें सामने आ गईं और आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फ़िलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।

गला घोंटकर भूरी प्रजापति को मार डाला, एनकाउंटर के बाद असलम अंसारी गिरफ्तार

जब रक्षक ही बन जाए भक्षक..! ACP मोहसिन खान ने किया हिन्दू छात्रा का बलात्कार

पत्नी की इज्जत के लिए पति ने की आत्महत्या, चौंकाने वाला है मामला

Related News