रामायण और महाभारत साबित करते हैं कि हिन्दू भी हिंसक थे - सीताराम येचुरी

नई दिल्ली: सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा को हिंदूत्व के मुद्दे पर घेरने प्रयास किया है. इसके साथ ही भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्यक्ष बनाए जाने को लेकर हिंदूत्व वोट बैंक का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही भोपाल में चुनाव प्रचार के दौरान येचुरी ने कहा कि पौराणिक कथाओं और महाभारत जैसे धर्म ग्रंथों से साबित होता है कि हिंदू भी हिंसक थे.

सीताराम येचुरी ने कहा है कि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ यह साबित करते हैं कि हिंदू भी हिंसक हो सकते हैं. पौराणिक कथाओं में ऐसे कई सारे उदाहरण भरे पड़े हैं. येचुरी ने कहा है आरएसएस प्रचारक एक ओर इन ग्रंथों का उदाहरण देते हैं और फिर कहते हैं कि हिंदू कभी हिंसक हो ही नहीं सकते. इस बात के पीछे आखिर क्या तर्क है कि एक धर्म विशेष के लोग ही हिंसा करते हैं और हिंदू हिंसक नहीं होते?

वहीं, सीताराम येचुरी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि आतंकवाद की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर प्रत्याशी बनाना यह दर्शाता है कि पार्टी हिंदूत्व वोट बैंक का ध्रुवीकरण कर रही है. येचुरी ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा को डर है कि वो 50 प्रतिशत सीटें भी नहीं बचा पाएगी और इसी डर के कारण वह वोट के लिए सांप्रदायिक उन्माद का सहारा ले रही है. आपको बता दें कि सीताराम येचुरी कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए वोट मांग रहे थे. सीताराम येचुरी के संबोधन के वक्त दिग्विजय सिंह मंच पर उपस्थित थे.

खबरें और भी:-

 

चक्रवात फानी के कारण 'दीदी' ने रद्द की रैलियां, जनता से की ये अपील

पीएम मोदी, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गजों ने अशोक गहलोत को दी जन्मदिन की बधाई

कोई भाजपा नेता किसानों के खेतों की चौकीदारी करने नहीं जाता - प्रियंका गाँधी

Related News