खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक नवविवाहिता को 6 बदमाश जबरन उठाकर ले गए. घटना चैनपुर थानाक्षेत्र के मांडवी गांव की है. बदमाश 3 बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचे. उस वक़्त जितेंद्र सिसोदिया तथा उसकी पत्नी अनीता घर पर ही मौजूद थे. बदमाश घर में घुसे एवं जबरन अनीता का अपहरण करके साथ ले गए. नवविवाहिता के पति जितेंद्र ने फिर इस बारे में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जितेंद्र ने बताया कि वो एक बदमाश को जानता है जिसने उसकी पत्नी का अपहरण किया. कहा कि बदमाश बृहस्पतिवार को दोपहर 3 बजे अपने पांच साथियों के साथ उनके घर पहुंचा. आकाश ने फिर जितेंद्र की कनपट्टी पर बंदूक तानी, उसे जान से मार डालने की धमकी दी. फिर वे लोग उसकी पत्नी अनीता को किडनैप करके ले गए. शोर मचा तो आस-पास के लोग भी वहां आ गए. उन्होंने अपराधियों का पीछा किया. तत्पश्चात, 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया. दोनों बदमाशों फिर पुलिस को सौंप दिया गया. जितेंद्र ने बताया कि उसकी 2 महीने पहले ही अनीता से शादी हुई है. बदमाश उसे कहां ले गए, उसे नहीं पता. जितेंद्र ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को तलाश किया जाए. पुलिस ने अपराधियों की तलाश जारी रखी. जल्द ही तीन और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब बस आकाश की तलाश जारी है. जितेंद्र ने पुलिस को ये भी बताया अनीता और वो एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर अनीता के घर वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए पंचों की उपस्थिति में दोनों ने शादी कर ली. जब इस बात का पता अनीता के घरवालों को चला तो वे बहुत नाराज हुए. इस बीच दो महीने बाद अनीता का अपहरण हो गया. खरगोन के ASP तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया- अपराधी आकाश और अनीता की तलाश की जा रही है. जल्द ही अनीता को ढूंढ लिया जाएगा. मगर किडनैपिंग के पीछे की असल कहानी क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. मामले में तहकीकात जारी है. मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले मनोज जरांगे पाटिल ने स्थगित किया अपना अनशन, सरकार को दी 1 महीने की मोहलत 'जिसने अहंकार किया, उसका पतन हमने देखा', चिराग पासवान कसा तंज दतिया में पुल से निचे गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली, 5 लोगों की दुखद मौत, 20 घायल