लोग समझते है कि बीयर पीने से नुकसान होता है लेकिन क्या आप जानते है कि इसके कितने फायदे है. अगर नहीं तो हम बताते है. आज कि दुनिया में युवाओ के बीच बीयर को लेकर काफी क्रेज बढ़ गया है चाहे फिर लड़का हो या लड़की दोनों ही बीयर का लुफ्त उठाते है और शौक भी रखते है. लेकिन क्या आपको पता है. कि बीयर सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि काम कि चीज भी है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि बीयर आपकी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है. -स्किन में आता है ग्लो- बीयर का एक गिलास ही आपके चेहरे के निखार को बड़ा देता है और इसके साथ ही साथ स्किन को स्वस्थ्य और सुन्दर बनाता है. -पिंपल्स को दूर करता है- लड़का हो या लड़की ऑयली स्किन से दोनों ही परेशान रहते है और गर्मियों में ऑयली स्किन कि सबसे बड़ी समस्या पिंपल्स ज्यादा आते है. आप चाहे तो ऐसे में बीयर आपकी मदद कर सकता है. बीयर में मौजूद यीस्ट पिंपल्स और एक्ने की परेशानी से छुटकारा पा सकते है -स्किन के पीएच लेवल को करता है बैलेंस- बीयर के इस्तेमाल से इन्फेक्शन या फिर स्किन से संबंधित किसी और परेशानी का खतरा भी नहीं रहता. -चेहरे की रंगत को निखारेगा- बीयर में नींबू का रस मिलाकर उसे फेस पर सूखने तक रहने दें.ऐसा करने पर स्किन का कलर साफ और चमकदार होगा और साथ ही में ब्लैक और व्हाइट हेड्स भी दूर हो जायेंगे. न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त हेयर फॉल हो रहा है तो इन बातों पर एक बार जरा गौर करे हरे धनिये का पेस्ट बना कर इस तरह लाये चेहरे पर ग्लो ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान