हाल ही में स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने फ्लैगशिप मॉडल्स - सुपर्ब और कोडिएक के कॉर्पोरेट एडिशन पेश किए हैं। कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत 25.99 लाख रुपये रखी है, जो कि 32.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) तक जाती है। कोडिएक अब 2.37 लाख रुपये की कम कीमत के साथ आती है। वहीं, सुपर्ब अब 1.80 लाख रुपये की कम कीमत के साथ आती है। पुराने मॉडल के बजाए ये नए कॉर्पोरेट एडिशन मॉडल्स अब मल्टीपल कलर ऑप्शन्स में आते हैं। वहीं, सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मौजूद है। स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 28.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) है। स्कोडा के मार्किट की बात करे तो इसके सभी कारे ख़ास ही होती है और यहाँ दोनों ही कारों में नई जनरेशन एमुन्डसेन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टलिंक टेक्नोलॉजी, सपोर्टिंग मिररलिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो शामिल है। कोडिएक कॉर्पोरेट एडिशन और सुपर्ब (डीएसजी) कॉर्पोरेट एडिशन में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कोडिएक में 9 एयरबैग्स और सुपर्ब (डीएसजी) कॉर्पोरेटे एडिशन में 8 एयरबैग्स दिए हैं। कोडिए कॉर्पोरेट एडिशन में 2.0 लीटर का TDI इंजन दिया गया है, जो 148 bhp की पावर और 340 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ एक इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड मल्टी-प्लेट क्लच दी गई है। सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन में 1.8 लीटर टीएसआई पेट्रोल ऑटोमैटिक और 2.0 लीटर टीडीआई ऑटोमैटिक इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन 178 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल मॉडल 175 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल 7-स्पीड डीएसजी से लैस है और डीजल 6 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम JNU गेट के बाहर खड़ा था ऑटो ड्राइवर, लड़कियों को देखते ही खोल दी पैंट... KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर