ऑटो निर्माता कंपनी Skoda ने हाल में नया संस्करण लांच किया है जिसकी तुलना BMW से की जा रही है जी हाँ एडिशन Skoda Octavia का चौथा संस्करण है । Skoda Octavia में पहले के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसमें इसकी साइज और नया डैशबोर्ड ले आउट शामिल है। विश्लेषक Octavia की तुलना BMW की गाड़ियों से कर रहे हैं। Skoda Octavia के नए वर्जन में नया ग्रिल दिया गया है जो नई एलईडी मैट्रिक्स हैडलैंप से कनेक्ट होता है। साथ ही इसमें नया रियर बंपर, नई एल शेप्ड की एलईडी लाइट दी गई है। Octavia में टचस्क्रीन इनफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है, जिसका साइज 8.25 से लेकर 10 इंच तक है। सूत्रों की माने तो स्कोडा की इस नयी कार Skoda Octavia के जून 2020 तक भारतीय बाजार में आने की संभावना है। वर्तमान में Octavia जेनरेशन की एक्स शोरूम कीमत 16 से 26 लाख रुपये है। वहीं, नए मॉडल की शुरूआती कीमत 18 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रेल इंजन है, जिसे सीएनजी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी है, जो Skoda को खास बनाता है। किआ की नयी कोड नाम वाली इस SUV की लांच से पहले तस्वीरें लीक, ये होगी कीमत हुंडई चार महीने में पेश करेगी चार कार, ये कारे होगी पेशकश में शामिल महिंद्रा & महिंद्रा ने प्रीमियम कस्टमर्स के लिए लांच किया Alturas G4 ,कोरियाई कंपनी ने डेवेलप किया डिज़ाइन